लुधियाना : बरनाला-मोगा रोड पर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ओरबिट बस ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें पहले बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया। इनमें एक व्यक्ति की टांग टूट गई जबकि दूसरे व्यक्ति को फ्रैक्चर हो गया।

बरनाला-मोगा हाईवे पर खुड्डी रोड चुंगी के पास बने ओवरब्रिज के पास एक ओरबिट बस जो रविवार को सवारियों को लेकर जालंधर की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस ने आगे जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मारी दी। हादसे के दौरान बस के अगले पहिए के नीचे बाइक आ गई। बस की टक्कर से बाइक सवार जगसीर सिंह और बुटा सिंह दोनों नीचे गिर पड़े। तुरंत आसपास के दुकानदारों ने दोनों को बस के नीचे आने से बचा लिया।
जिससे उनकी जान तो बच गई। लेकिन दोनों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान बस में 35 के करीब सवारी मौजूद थी जोकि तुरंत नीचे उतर गई। कुछ सवारियों के मुताबिक बस ड्राइवर काफी तेज स्पीड से चला रहा था, जिससे हादसा हो गया।
