मोहिंदर भगत पर कसा तंज, कहा- भगत अगर जीत भी जाएंगे तो लोगों के काम नहीं होंगे
जालंधरः सांसद चरनजीत सिंह चन्नी को प्रैस कॉन्फ्रैंस कर सीएम भगवंत सिंह मान को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सीएम भगवंत सिंह मान की कुर्सी खतरे में है। मान को जालंधर दौरे की बजाय अपनी कुर्सी बचा लेनी चाहिए। चन्नी ने कहा कि मोहिंदर भगत, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, वह पार्टी बदलकर आए हैं।
बीते दिन आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा था कि अगर पार्टी जीतेगी तो ही वेस्ट हलके के काम हो पाएंगे। इस पर चन्नी ने जवाब देते कहा- भगत अगर जीत भी जाएंगे तो भी लोगों के काम नहीं होंगे। क्योंकि आम आदमी पार्टी काम करवाना नहीं चाहती। वहीं, सुरिंदर कौर ने लोगों के इतने काम करवाएं है कि वह आज तक अपने एरिया में कभी भी नहीं हारी, इसलिए आप कांग्रेस को ही वोट दें।
वहीं चन्नी ने कहा- वेस्ट हलके में सबसे बड़ा मुद्दा नशा और गंदा पानी है। जिससे वहां के लोग परेशान है। उन्होंने वहां के नेताओं पर वेस्ट हलके में नशा बिकने के आरोप लगाए है। वहीं उन्होंने जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया है। बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नेता पहले आप में थे, पिछले साल वे भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
