रोपड़/ संदीप शर्माः भरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिल्को स्टोन क्रशर और मंगुवाल दीवाड़ी के अस्थायी कट के पास हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ सवारी लेकर जा रहे कार चालक के साथ मारपीट करने व शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई शुशील कुमार व मुख्य मुंशी हरविन्दर सिंह ने बताया कि मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने के बाद कार चालक को उपचार के लिए भरतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर वाहन कब्जे में लेकर 4 नौजवानों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे अन्य क्षतिग्रस्त कारों के चालकों से संपर्क कर रहे हैं, अगर कोई इस मामले में सामने आता है तो पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लेगी।