पटनाः नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार के स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को पटना स्थित एनएच के गेस्ट हाउस में एक कमरा बिना आवंटन के ही बुक किए जाने पर पथ निर्माण विभाग ने तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि वीरवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम यादव के कहने पर ही सरकारी गेस्ट हाउस में आरोपियों के लिए कमरा बुक कराया गया था।
विजय सिन्हा ने इस मामले में तेजस्वी यादव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। पेपर लीक मामले में आरोपी सिकंदर के रिश्तेदार और इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अनुराग ने पेपर लीक को लेकर खुलासा किया था। ऐसे में बिहार सरकार ने आज अधीक्षण अभियंता उमेश राय, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया। तीनों पर तथ्यों को छिपाने, गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। यह कार्रवाई पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर की गई हैं। इस बीच केंद्रीय एजेंसियों से सबूत शेयर करने के लिए ईओयू के कुछ अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए हैं।