जालंधर, ENS: दुनिया भर में योग दिवस 21 जून यानी आज योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पीएपी कैंपस में एडीजीपी एमएफ फारूकी की अगुवाई में योग दिवस मनाया गया। योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। वहीं मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी ने कहा कि कहा भारत ने योग से जीवन गुजारने का एक बेहतरीन संदेश दिया है, कि कैसे शरीर और मन को स्वस्थ रखा जा सकते है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतरीन संदेश और कोई नहीं हो सकता। एडीजीपी ने कहा कि योग पूरे विश्व को हमारी देन है। उन्होंने कहा कि ऋषि महापुरुषों ने योग में अपना सहयोग दिया है।
इस दिवस पर एडीजीपी ने सभी को बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि आज के दिन योग का इस्तेमाल इंसान को अपने जीवन में विकार को दूर करने के लिए भी करना चाहिए। जिसमें वह अपने मन को इकट्ठा करके भगवान का शुक्र करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें काफी सुंदर जीवन दिया है और आसपास खुशियां दी है। उन्होंने कहा कि दरअसल, योग सिर्फ कई तरह के आसन का नाम नहीं है। इसका अर्थ होता है जुड़ना। माने, मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना ही योग है! जी हां, योग मन, मस्तिष्क और शरीर को तंदुरुस्त रखने का एक सशक्त माध्यम है। इसलिए योग दिवस जागरुक करने के मकसद से मनाया जाता है। एडीजीपी ने कहा कि पीएपी में ऐसे ही यह योग दिवस का आयोजन होता रहेगा। वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी को योग के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया है।