भवानीगढ़ : नजदीकी गांव चन्नों में एक कार चालक द्वारा एक ट्राइसाइकिल से टक्कर मारकर दिव्यांग व्यक्ति को घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान निर्मल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी नरमाना थाना सदर के तौर पर हुई है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
निर्मल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने भाई से मिलने के लिए गांव चन्नों में गया हुआ था। जब वह वहां एक बिस्कुट की दुकान से बिस्कुट खरीदने के लिए अपनी ट्राईसाइकिल पर बैठा था। इसी दौरान गांव लक्खेवाल की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में उसे काफी चोटें आईं और उसका ट्राईसाइकिल भी काफी दूर जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।निर्मल सिंह ने बताया कि उसके भाई ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने निर्मल सिंह के बयानों के आधार पर कार चालक यादविंदर सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी सदरपुर थाना पसियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।