जालंधर, ENS: जालंधर: आदमपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नहर में सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक को कुछ चोटें भी आई है। दरअसल, आदमपुर के नजदीक खुर्दपुर में देर रात नहर के पुल पर गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक नहर में गिर गया, जिससे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान गनीमत रही कि आदमपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशियारपुर से नसराले डिपो एच.पी. गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नंबर (पीबी13-बीएस-7258) जोकि नसराले से जालंधर जा रहा था तभी आदमपुर के पास ट्रक चालक ने ट्रक से अपना संतुलन खो दिया और ट्रक सीधे नहर में जा गिरा।
इस ट्रक में गैस से भरे 342 सिलेंडर थे ट्रक के नहर में गिरने से ट्रक का ड्राइवर सुक्खा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रक से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं HP Gas एजेंसी के ट्रक को आज सुबह नहर से बाहर निकलने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिलेंडर से भरा ट्रक नहर में गिर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।