जालंधर,ENS: एसएसपी अकुंर गुप्ता के दिशा निर्देशों पर थाना करतारपुर की पुलिस ने मर्डर केस में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जशप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुरजीत सिंह वासी नूरपुर, जसकरण पुत्र बलविंदर सिंह वासी भिखा नंगल के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों को इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश से दो अवैध पिस्टलों और 11 जिदा कारतूसों सहित काबू किया गया है।
पकड़े गये आरोपियों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 मई को गांव भीखा नंगल में मनिंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल और रमन कुमार को 5 जून को गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में उक्त आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों के उपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।