लुधियाना। शहर लुधियाना से एक आनलाइन के माध्यम से ठगी करने का मामला सामने आया है। बताय़ा जा रहा है कि ठगी करने करने वाले शातिरों ने अपने आपको आईपीएस अधिकारी बता एक युवक से कई लाखों की ठगी कर ली है। पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताय़ा कि 6 मई को मेरे मोबाइल पर 8130999779 से किसी व्यक्ति ने फोन किया। उस व्यक्ति ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया। इसके बाद कहने लगा किसी ने आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फ्राड किया है। इसके बाद व्यक्ति ने उसे कहा कि वह उसकी काल क्राइम ब्रांच मुम्बई के साथ जोड़ कर रहा है। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद की पहचान IPS वरुण कुमार बताया।
व्यक्ति को धमकी देते हुए कहा कि वह 4 पाक्तितानी पासपोर्ट और 140 ग्राम MDMA मलेशिया भेज रहा है। जिसे उन्होंने पकड़ लिया। गुरअमितेश ने कहा कि आरोपी ने उसे कहा कि यदि वह बचना चाहता है कि उसके खाता नंबर 3547199206 में 12,11,868 लाख रुपए ट्रांसफर कर दे। पीड़ित ने डर के मारे आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर भी कर दिए। जिससे ये ठगी हुई है। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।