लुधियानाः भरपूर नगर स्थित ताजपुर रोड के इलाके में अज्ञात लोगों को द्वारा एक घर पर पथराव व घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने सड़क पर खड़ी कारों और ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा कि कई लोग एकत्रित होकर गली में आयें। जिसके बाद घरों पर पथराव करने लगते हैं। इसके बाद गलियों में खड़ी गाड़ियों पर तोड़-फोड़ करते हुए देखा जा रहा है।
घटना बारे मोहल्ला वासियों ने कहा कि आये दिनों वारदातें हो रही है। जिससे हम लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस दौरान मोहल्ला वासियों ने कहा सरकार इन सब पर रोक लगाये। जिससे हम लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
इधर, घटना बारे पुलिस ने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है। घटना गहनता से जांच की जा रही है, जो जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
