जालंधर, ENS: बस्ती 9 में मामूली बात को लेकर खूनी झड़प होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल चार्जर को लेकर गुरु सिख व्यक्ति से मारपीट हुई है। पीड़ित हरदेव सिंह का कहना है कि वह बस्ती 9 में चाय की दुकान करता है। हरदेव सिंह का आरोप है कि कालू नाम का व्यक्ति कुछ दिन पहले उसके घर से मोबाइल का चार्जर लेकर गया था। जिसके चलते उसकी मां कालू के घर से चार्जर वापिस ले आई थी, लेकिन इस बात का उसे नहीं पता था। हरदेव ने कहाकि वह 10 दिन पहले चार्जर लेने के घर चला तो वह हंगामा करने लगा कि वह देर रात उसके घर पर चार्जर लेने के लिए क्यों आया है।
हरदेव का कहना है कि 10 दिन बाद आज कालू ने इसी बात को लेकर उसकी दुकान पर आकर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि कालू ने उसके केसों पर भी हाथ डाला है। हरदेव ने कहाकि वह इस घटना से शर्मिदा है और अगर उसे इंसाफ ना मिला तो वह घटना से आहत को अपने आप को कुछ कर लेगा। पीड़ित ने कहा कि आज दोबारा इस बात को लेकर वह चार्जर मांगने को लेकर हंगामा करने लगा और गालियां निकालने लगा। इस दौरान हरदेव ने कहा कि उससे वह हाथापाई करने लगा और दुकान में काउंटर गिराकर उसने तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन कहने लगी कि एरिया उनके अधीन नहीं आता है। मामला थाना बस्ती बावा खेल के अधीन का है।
