लुधियानाः पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य में पुलिस अधिकारियों के साथ बीते दिन मीटिंग की। जिसके बाद डीजीपी ने राज्य भर में क्राइम के ग्राफ पर नकेल कसने के लिए सभी अधिकारियों को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अपने ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याएं सुनने का आदेश जारी किया। वहीं बीते दिन जारी हुए आदेश के बाद आज ऑफिस में उनके पुलिस स्टाफ और एसीपी ब्रिज मोहन कार्यालय में सुबह 11 बजे से लोगों की समस्याएं सुनते नजर आए।
उन्होंने कहा कि वह पहले ही पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी निर्देशों के तहत सुबह 10 बजे से ऑफिस में वह बैठ रहे है और लोगों की समस्याएं सुन रहे है। एसीपी ने कहा कि उन्होंने SHO और प्रभारियों को कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए है। एसीपी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है।
