अबोहरः नई आबादी में अनैतिक कार्य करने के आरोप के बाद 2 गुटों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में दोनों परिवारों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अस्पताल में उपचाराधीन ललिता पुत्री स्व. राजू ने बताया कि उनके मोहल्ले में ही रहने वाले एक परिवार के लोग उन पर अनैतिक कार्य करने के कथित आरोप लगाते हैं। वे कई बार उन्हें ऐसा करने से रोक चुके हैं। कल शाम भी उक्त लोगों ने उन पर गलत इलजाम लगाए। जब इसका विरोध किया तो दर्जनभर से अधिक लोग तेजधार हथियारों सहित उनके घर घुस आए और उससे मारपीट शुरू कर दी।
जब बीच बचाव में बंटू पुत्र राम सिंह, जशन पुत्र बंटू व सिकंदर पुत्र राम सिंह आए तो उन्हें भी तेजधार हथियारों से घायल कर दिया। इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के वीरभान पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उसकी पांच लड़कियां है। आरोपी पक्ष के लोग अपने घर में अनैतिक कार्य करते हैं और उनके घर अक्सर बाहर से अनजान लोग आते हैं, जिसका बुरा असर उनकी बेटियों पर भी पड़ता है। कल भी उन्होंने उक्त परिवार को ऐसा करने से रोका तो उन्होंनें उस पर हमला बोल दिया जब बीच बचाव में उसकी बेटियां पूजा और सपना आई तो उन्हे भी घायल कर दिया।