बठिंडाः आसमान से बरस रही गर्मी के बीच हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। बठिंडा की सब्ज़ी मंडी में सब्जियों के दाम लगभग दोगुणा हो गए हैं । सब्ज़ी बेचने वाले ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं, बाज़ार में सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि गर्मी बढ़ने के कारण सब्जी बाहर से नहीं आ रही है, जिसके कारण सब्ज़ी के दामों में इज़ाफा हुआ है,जिसके कारण ग्राहकों में भी कमी देखने को मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कद्दू पहले 30 रुपये प्रति किलो था, अब बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गया है, मटर पहले 60 रुपये किलो था, अब 100 रुपये प्रति किलो हो गया है, तोरी 30 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गयी है। प्याज 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो और खीरे की कीमत 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गई है।
वहीं सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आये ग्राहकों का कहना था कि आम वर्ग का आदमी सब्जी के साथ रोटी खाता है, लेकिन अब सब्जियों के दाम आम जनता की पहुंच से बाहर हो रहे हैं।