बच्चे के डूबने का एक अन्य मामला आया सामने
लुधियानाः सतलुज दरिया में बीते दिन 6 दोस्तों को डूबने का मामला सामने आया था। वहीं वहां पर मौजूद लोगों ने 2 बच्चों को बचा लिया था, लेकिन 4 बच्चे पानी में डूब गए, जिनकी अभी तक तालाश जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एक और मामले में परिवार मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका बच्चा भी 8 दिन पहले नहाने के लिए आया था और पानी में डूब गया। बच्चे की पहचान आशिष कुमार के रूप में हुई है। पी़ड़ित परिवार का कहना है कि आशिष ओवर लोक का काम करता है, और वह 8 दिन पहले नहाने के लिए दरिया पर आया था लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने कहाकि बीते दिन घटना की सूचना का जब उन्हें पता चला कि बच्चों को ढूढंने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी आई हुई है तो वह भी आज मौके पर अपने बच्चे की तालाश के लिए आ गए। उनका आरोप है कि यहां पर बच्चे प्रत्येक रविवार को पिकनिक मनाने के बहाने दरिया पर नहाने के लिए आते है और प्रत्येक सप्ताह घटना की खबर सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यहां पर रविवार को बच्चों के नहाने के लिए मेला लगा होता है। हर सप्ताह बच्चे पिकनिक मनाने के लिए आते है। वहीं आज वह गोताखोंरों की टीम की सूचना मिलने पर अपने बच्चे की तालाश में यहां पर पहुंचे है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बच्चे के लापता की सूचना उन्होंने सलेम टाबरी थाने की पुलिस को सूचना दी थी लेकिन वह घटना की सूचना मिलने पर मुआयना करके चले गए। लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ नहीं पता चला।