जालंधर, ENS: कालिया कालोनी में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर दिया। घटना की शिकायत पीड़ित के पिता ने थाना 1 की पुलिस को दे दी है। जिसमें पीड़ित के पिता स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि पड़ोसी उसके साथ वाले क्वार्टर में रहता है और मुंह बोला चाचा है। पीड़ित ने कहा कि वह काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान मुंह बोला चाचा घर में आया और उसने उसकी दिव्यांग बेटी को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता के पिता ने कहा कि मानसिक रूप से परेशान 14 वर्षीय बच्ची घर अकेली थी। जब वह वापस लौटा तो उसने स्वर्णजीत सिंह को अपने क्वार्टर से बाहर भागते देखा। जब वह अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी की हालत बहुत खराब थी और वह रो रही थी। पीड़िता के पिता के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।