बठिंडाः जिले में 6 लाख रुपए की फिरौती के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। प्रेस वार्ता के जरिए मामले की जानकारी एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि घर में काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान करम सिंह उर्फ निक्का के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने पहले चिट्ठी के जरिये फिर फोन के जरिये परिवार से फिरौती की मांग की थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 20.5.2024 को थाना फूल क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पत्र युक्त सीलबंद लिफाफा सौंपा गया, जिसमें 6 लाख की फिरौती की मांगी गई थी। इस दौरान आरोपी ने पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा संख्या 28 दिनांक 03.06.2024 संख्या 384,511,506 आईपीसी थाना फूल दर्ज किया गया था।
एसएसपी ने बताया कि डीएसपी (एस.डी) फूल राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन फूल और सीआईए स्टाफ डीएसपी जांच बठिंडा-। के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर गहनता से मामले की जांच की गई। जांच करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति सब डिविजन रामपुरा जिला बठिंडा के रहने वाला उक्त व्यक्ति के घर में घुसा। जिन्होंने पीड़ित परिवार के व्यक्ति को एक पत्र देकर कहा कि यह पत्र अपने चाचा को सौंप दे। व्यक्ति ने अंदर गया और चाचा को पत्र सौंप दिया। जिस पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा था और पत्र में 6 लाख रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने बताया कि इसमें लिखा था कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा होगा। इसके बाद दिनांक 02-06-2024 को अज्ञात व्यक्ति ने पुनः फोन कर पैसे की मांग की, जिस पर पीड़ित के बयान के आधार पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की जांच के दौरान, यह पता चला कि करम सिंह उर्फ निक्का, जो कई वर्षों से पीडित के घर पर रह रहा था। इस मामले को उसने और दो अन्य काम करने वाले व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया था। उक्त 2 व्यक्ति भी पीड़ित के घर पर पीओपी का काम करते थे और ये लोग एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने पीड़ित से फिरौती मांगने की राय बना ली। इनमें से करम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन 3 अज्ञात आरोपियों में से एक की पहचान करम सिंह उर्फ निका पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढिपाली के रूप में की गई है, जबकि 2 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिनकी तालाश जारी है।