बठिंडा : स्कूटरी पर जा रहे पिता- पुत्र हादसे का शिकार हो गए। यह हादसे सरहंद नहर के पास जोगानंद के पास हुआ। जानकारी के अनुसार स्कूटरी पर जा रहे पिता-पुत्र पर एक बड़ा सफेदे का पेड़ गिर गया। जिससे पिता और पुत्र पेड़ के नीचे दब गए।
Punjab : स्कूटरी सवार पिता-पुत्र पर गिरा पेड़, मौत, देखें वीडियो#Punjab #Tree #falls #scooter #riding #father #son #death #watch #video #enountrernews #encountreindia pic.twitter.com/o8UYe5vaPO
— Encounter News (@Encounter_India) June 5, 2024
जिसके बाद बड़ी मुश्किल से जेवीसी मशीन की मदद से पिता पुत्र को पेड़ से नीचे निकाला गया। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी की टीम ने दोनों को इलाज के अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू(50) के तौर पर हुई है। जानकारी के मृतक स्कूटरी चला रहा था।