जालंधर (ENS): बस्तियात क्षेत्र मे पड़ती गीता कॉलोनी मे आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मताबिक कॉलोनी मे स्थित खली प्लाट मे पड़े कुड़े को आग लग गई।
आग लगने से धुआँ चारो तरफ फैल गया। ऊपर से तेज आंधी ने आग को और भड़का दिया। जिसे देख प्लाट के साथ लगते घर के लोगो ने खुद टूटी पर पाइप लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
आग को बड़ता देख लोगो मे दहशत का माहौल पैदा हो गया। क्योंकि आग लगने वाले प्लाट की थोड़ी ही दुरी पर लोगो की गाड़िया भी पार्क थी। फ़िलहाल लोगो ने आग पर काबू प् लिया है।