जानें 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
जालंधर,ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज 7वें चरण पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। वहीं चुनावों को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। चुनावों को लेकर आज शीतल अंगुराल के साथ सुशील रिंकू मतदान करने पहुंचे। जहां मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। वहीं आप पार्टी पर रिंकू ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज 1 जून को वोटिंग मशीन पर 1 नबंर पर भाजपा का चुनाव का बटन है। उन्होंने कहा कि इसी कॉबिनेशन के तहत वह सत्ता में पहले नंबर पर आएंगे। वहीं आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देहात हलके में भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानों और मकानों पर आप पार्टी के जबरदस्ती झंडे लगाए गए।
उन्हें काफी परेशान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा आप पार्टी 2 लाख वोटों के नीचे रह जाएंगी। वहीं उन्होंने डेरा बल्लां को लेकर वायरल पोस्ट पर चन्नी के बयान को लेकर रिंकू ने कहा कि डेरा बल्लां को कोई बदनाम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि डेरा बल्लां का उन्हें पूरा आशीर्वाद है, रिंकू ने कहा कि वायरल पोस्ट के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है, लेकिन जैसे बल्लां के महाराज ने उन्हें मदिंर बनाने और एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर पीएम मोदी तक आवाज पहुंचाने की बात कही थी, रिंकू ने कहा कि वह सारी बातें उन्होंने पीएम मोदी तक पहुंचा दी है। रिंकू ने कहा कि संतों के कहे हुए वचन पीएम मोदी पूरे कर रहे है तो संत क्यों खुश ना हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे नहीं पता कि विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है। वहीं लोकसभा चुनावों में जालंधर में 11 बजे तक 24.59 % वोटिंग हो चुकी है।
