जालंधर,ENS: थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव कुमार निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर पाल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी संजीव सप्लाई देने के लिए न्यू गौतम नगर के पास आ रहा है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आरोपित को दबोच कर उसके पास से पांच पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
