इन जिलों में EVM मशीन खराब होने से मतदान में हुई देरी
कैपरी में वोट डालने आए युवक को पुलिस ने भेजा वापिस
चंडीगढ़ः पंजाब में 7वें चरण पर वोटिंग जारी है। वहीं फरीदकोट लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस बीच स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने वोटिंग की है। कुलतार सिंह ने परिवार संग वोट डाला है। वहीं थोड़ी देर पहले जानकारी सामने आई थी कि फरीदकोट में आंधी के कारण बूथ का शेड उड़ गया, जिससे प्रशासन बाल-बाल बचे हैं। हालांकि जल्दी ही इस समस्या को सुलझा लिया गया है। वहीं लुधियाना, गुरदासपुर और बठिंडा में EVM मशीन खराब होने से मतदान में देरी हुई। बठिंडा में EVM के खराब होने के कारण AAP कैंडिडेट व मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा।
इसी तरह हलका पटियाला से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एन के शर्मा ने जीरकपुर में मतदान किया। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी ने भी मतदान किया। आप पार्टी से केबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पत्नी संग गांव जौड़ामाजरा के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
अमृतसर में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखने को मिली रही है। यहां सबसे पहले डीसी घनश्याम थोरी पत्नी गगन कुंदरा के साथ वोट डालने पहुंचे। डीसी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। गुरजीत औजला कांग्रेस कैंडिडेट वोट डालने पहुंचे। यहां औजला ने कैंडिडेट की फेक वॉयस कॉल मामले में चिंता जाहिर की है। वहीं तीन गोली चलने की घटनाओं और एक की मौत पर चिंता जताई। वहीं अमृतसर AAP कैंडिडेट कुलदीप धालीवाल वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वहीं भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने वोट डाला और लोगों से भी वोट डालने की अपील की। इसके अलावा AAP प्रत्याशी कुलदीप धालीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला, भाजपा तरनजीत संधू और अकाली दल प्रत्याशी अनिल जोशी ने अपना-अपना वोट डाला और अपनी-अपनी जीत का दावा किया।
बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार जीत महेंद्र सिद्धू ने गांव पथराला मतदान किया। वहीं ओलिंपियन शूटर और PPS अफसर अवनीत कौर ने बठिंडा में मतदान किया। इसी तरह BJP उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू ने जेवियर स्कूल में अपना मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की।
होशियापुर में कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी गोमर ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की। वहीं बसपा कैंडिडेट एडवोकेट रंजीत कुमार ने वोट डाला। इसी तरह भाजपा उम्मीदवार अनीता सोमप्रकाश ने वोट डाला। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने मतदान किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। आप सभी आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर अपने कर्तव्य का उपयोग देश की प्रगति और समृद्धि के लिए करें। वहीं AAP कैंडिडेट डॉ. राजकुमार चब्बेवाल अपने गांव मांझी में वोट डाला। वहीं भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद , कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने वोट डाला।
फिरोजपुर सीट पर कैपरी में वोट डालने आए युवक को वापस भेजा गया। पुलिस बोली कि पैंट के बिना मतदान का अधिकार नहीं। इस सीट से ‘आप’ उम्मीदवार जगदीप काका ने वोट डाला। वहीं अपने पैतृक गांव पंजकोसी में भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने वोट पोल की। गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए बूथ पर पहुंचे सुनील जाखड़ में लाइन में लग अपने मत का प्रयोग किया है। पंजाब सरकार पर सुनील जाखड़ ने निशाने साधे।
