चंडीगढ़ : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब में बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। वहीं कुछ इलाकों में हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का अत्यधिक तापमान, जो 48 डिग्री के पार पहुंच चुका था, आज उसमें भी थोड़ी कमी देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के 3 हलकों फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, फाजिल्का में हीटवेव के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अन्य 19 जिलों की बात करें तो वहां आज हीटवेव, बारिश और तेज हवाओं के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार जून महीने के अंत तक पंजाब में मानसून एक्टिव हो जाएगा। 25 से 30 जून के बीच मानसून पंजाब से टकराएगा। अनुमान है कि इस साल भारत में सामान्य से अधिक 105 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। अगर मानसून पंजाब तक आते-आते सुस्त न हुआ तो पंजाब में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।
