जालंधर (ENS): थाना 8 के अधीन आने इंडस्ट्री एरिया के इलाके से व्यक्ति के शव मिलने का मामला सामने आया है। शव शमशान घाट के सामने बनी पीरों की दरगाह से मिला है। जिसकी सूचना वहा से गुजरने वाले लोगो ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसीपी नार्थ मौके पर पहुंचे।
मृतक के पैरों की उंगलियां भी कटी हुई थी। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी करण भट्टी पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को जाँच के दौरान पता चला कि वह कल मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था और घर वापिस नहीं पहुंचा। मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस आस पास सीसीटीवी कैमरे की फोटेज खंगाल रही है।
