जालंधर (ENS) : अर्बन एस्टेट फेस 1 गढ़ा रोड पर स्थित K9 Dog’s Clinic & Veterinary hospital में कुत्ते की कटिंग के दौरान होइने मौत होने का मामला सामने आया है। कुत्ते की मालिक सोनिया कोहली ने बताया कि उन्होंने उक्त कुत्ते को रशिया से 1.25 लाख की कीमत देकर मंगवाया था।
कुत्ते को क्लीनिक नौकर लेकर आया था। डॉक्टर ने कुत्ते की कटिंग करने से पहले इंजेक्शन लगाया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनिया ने थाना 7 की पुलिस को इस मामले मे शिकायत भी दी है।
क्लिनिक के डॉक्टर गोपाल शर्मा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कुत्ता काटता था। इसलिए बेहोशी का इंजेक्शन देने पड़ा , लेकिन उससे पहले कंसेंट फॉर्म साइन करवाया गया था। ऐसी घटनाएं मेडिकल लाइन मे होती रहती है।
