Charanjit Singh Channi ने दिया यह ब्यान
जालन्धर (ENS) : भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के हक में वोट मांग रही धर्मपत्नी सुनीता रिंकू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बस्ती गुजा में स्थित पंचवटी मंदिर में महिलाओं को भाजपा के हक में वोट डालने के बदले सूट बांटती दिखाई दे रही है ।
इस वीडियो को शेयर कर रही महिला ने अपने फेसबुक पेज रजनी अंगुराल पर अपलोड करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा खुद की हार को देखते हुए महिलाओं को सूटों का प्रलोबन दिया जा रहा है। वहीँ इस वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का भी ब्यान सामने आया है। उन्होने आरोप लगाया कि इस वीडियो से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा भी शराब बांटने का मामला सामने आया था।
बता दे कि सोशल मीडिया पर नकोदर हल्के में कांग्रेसी नेता डा. नवजोत दहिया का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गाड़ी मे शराब की पेटियां रखी जा रही थी। विपक्षी पार्टियों द्वारा आरोप लगाया गया कि यह शराब कांग्रेस पार्टी के हक में वोट खरीदने के लिए बांटी जानी है। फिलहाल इन मामलों में जिला चुनाव अधिकारी का कोई भी ब्यान सामने नहीँ आया है।
