जालंधर, ENS: पंजाब लोकसभा चुनावों को लेकर आज पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ प्रेस क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार को नशे के मुद्दे पर घेरा। जाखड़ ने कहा कि पंजाब ने नशा जोरो से बिक रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहा है।
इस दौरान जाखड़ ने पंजाब की फसल बचाओं और नस्ल बचाओं का नारा दिया। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के किसानों को भाजपा की ओर किया जा रहा है। लेकिन पंजाब के किसानी को लेकर आप पार्टी कोई बात नहीं कर रही। इस दौरान उन्होंने आप सरकार द्वारा दी जा रही नौकरियों को लेकर भी घेराव किया। उन्होंने कहा कि कितने लोगों को नौकरियां मिली है, इसका सभी को पता है। इसी के चलते अभी भी बेरोजगार कर्मी प्रदर्शन कर रहे है। वहीं शंभु बॉर्डर पर किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कोई किसान मान सरकार से किसानी मुद्दे को लेकर बात नहीं कर रहा है।
जाखड़ ने कहा कि किसानों से जब उनकी बात हुई थी तो किसानों ने कहा था कि वह पक्का मोर्चा चंडीगढ़ में सीएम मान की कोठी के बाहर लगाएंगे, लेकिन वह किसान जाते-जाते चंडीगढ़ की जगह शंभु बॉर्डर पर केंद्र के खिलाफ धरना लगाकर बैठ गए। जाखड़ ने कहा कि उनके सहित भाजपा के कई नेताओं ने धरना खत्म करने और मुद्दे पर बात करने का आश्वासन दिया, लेकिन उन्होंने धरना नहीं हटाया। वहीं सीएम मान के कहने पर किसान रेलवे ट्रैक से हट गए। जाखड़ ने कहा कि यह काम किसान नहीं कर रहे, बल्कि किसान की आड़ में कोई ओर कर रहा है। जाखड़ ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के भारी मात्रा में व्यापारियों को भारी नुकसान हो गया है।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले में ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखेबाजी के कारण हरे पटके पहनकर धरने लगाए जा रहे है। इस मामले को लेकर कोई पंजाब सरकार से ट्रैवल एजेंटों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को लेकर बात नहीं कर रहा। जाखड़ ने कहाकि वह जहां-जहां भी गए वहीं पर आदित्यनाथ योगी और अमित शाह को जालंधर लाने की मांग उठी। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि दोनों नेताओं ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को नियंत्रण में कर देना है।
जाखड़ ने कहा कि यह काम जब कि पंजाब में आप सरकार का था, लेकिन वह इस मामले में विफल साबित हुई, जाखड़ ने कहा कि 15 लाख इस मामले के गवाह है कि उनके खातों में 6 हजार रुपए इसलिए नहीं आ रहे क्यों कि उनके केवाईसी फार्म में दिक्कतें आ रही है। जाखड़ ने कहा कि इस मामले में सिर्फ सरकारी पेशन वालों के खाते में यह पैसा नहीं आना था। लेकिन इस 15 लाख किसानों के खातों में 9 करोड़ से अधिक पैसे इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि पंजाब सरकार केवाईसी फार्म में किसानों की आ रही दिक्कतों को ठीक नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इसलिए इस फार्म को ठीक नहीं करवाया क्योंकि इस स्कीम में सीएम मान, केजरीवाल की फोटों नहीं लगनी थी।
वहीं कांग्रेस को लेकर जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं पर नशे के आरोप लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने सोनियां गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें कहा गया था कि नेता की गाड़ी में हेरोइन पकड़ी गई थी। इस मामले में जाखड़ ने आरोप लगाया कि एक नेता ने सुखबीर बादल की सरकार के समय सुखबीर बादल को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उसने आग्रह किया कि उसके छोटे बच्चे है, उसका घर बर्बाद हो जाएगा।
इस दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को लेकर कहा कि वह 2 साल से न्याय की मांग कर रहे है, लेकिन आप सरकार अभी तक इंसाफ नहीं दिला पाई। जाखड़ ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम मान सुखबीर बादल पर किकली पार्ट 2 गा रहे थे, लेकिन पंजाब के नशे के दलदल ने कोई विपक्ष पार्टी अभी तक निकाल नहीं पाई। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोगों को चाहिए कि वह देखें कि कौन सी पार्टी पंजाब को नशे की दलदल से बाहर निकाल सकती है। सुनील जाखड़ ने कहा कि जब तक जालंधर में इंडस्ट्री को डिपेल्प नहीं करवाया गया या जब तक इंडस्ट्री के लिए कोई नई सुविधा नहीं दी गई, तब तक जालंधर के व्यापारियों को आगे नहीं ले जाया जा सकता।
किसानों को लेकर जाखड़ ने कहा कि भाजपा को गांवों में जाने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसानों की आड़ में विपक्ष के नेता अपनी जान बचा रहे है। इसलिए उनको गांवों में जाने से रोका जा रहा है। वहीं कैबिनेट मंत्री की अश्लील वीडियो को लेकर जाखड़ ने कहा कि इससे पहले भी एक मंत्री पर यह आरोप लगे थे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। जाखड़ ने कहा कि इस मामले में सीएम मान की जिम्मेदारी है कि वह कार्रवाई करें, लेकिन वह आंखे मूंदकर बैठे हुए है।
इस दौरान जालंधर में एम्स अस्पताल बनाने को लेकर जाखड़ ने कहा कि वह भी चाहते है कि जालंधर में एम्स अस्पताल बनाया जाए। जाखड़ ने कहा कि इस मामले को लेकर वह केंद्र में मुद्दा भी रखेंगे ताकि जालंधर वासियों को सेहत की सुविधा दी जाए। वहीं पीटीयू यूनिवर्सिटी का कांग्रेस सहित विपक्ष ने बुरा हाल कर दिया। इस दौरान वह यह भी कहते दिखाई दिए कि वह किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहे। जाखड़ ने कहा कि जेनयू की तर्ज पर पंजाब में बढिया यूनिवर्सिटी बनाई जाए ताकि बच्चे अच्छी पढ़ाई पंजाब में करें।
वहीं भाजपा के 10 साल से केंद्र में सत्ता में आकर किसानों को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को कई लाख रुपए भेजे है। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की आमदन बढ़ाने की जरुरत है ना कि एमएसपी की जरुरत है। उन्होंने कहा कि वह तो यह भी कह रहे है कि पंजाब के किसानों की एमएसपी बंद होकर अगर किसानों की आमदन बढ़ाने जाए तो क्या गलत है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की आमदन बढ़ाने को लेकर काम कर रहे है।
दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर जाखड़ ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए 23 लोगों को अंदर करवाया था। जाखड़ ने कहा कि एससी भाईचारे के चहेते कुछ नेता बन रहे है, लेकिन वह इस आड़ में कुछ नहीं कर पाए। जाखड़ ने कहा कि उसमें एक सुखबीर बादल का चहेता भी था। वहीं कपिल सिब्बल को केस भी सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर दलित भाईचारे को इंसाफ दिलवाकर ही सांस ली थी।