फिरोजपुर : माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजते है। लेकिन स्कूल में भी उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बजाय बेवजह प्रताड़ित किया जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के गांव छंगा खुर्द के सरकारी प्राइमरी स्कूल में देखने को मिला।
जहां चौथी क्लास की पढ़ रही बच्ची ने टीचर पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। बच्ची ने बताया कि स्कूल न आने पर टीचर ने उसे पीटा। जिससे उसके चेहरे पर थप्पड़ के निशान साफ नजर आ रहे है। बच्ची के माता-पिता ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जहां यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।