जालंधर, ENS: इंडस्ट्री एरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, ट्रक ड्राइवर द्वारा गाड़ी को बैक करते व्यक्ति ट्रक और दीवार के बीच फंस गया। इस दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान साजन निवासी मलूम चक्क, गुरदासपुर के रूप में हुई है। दरअसल, हादसे में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के दौरान ड्राइवर और आसपास के लोगों द्वारा साजन को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, मगर डॉक्टरों द्वारा उसे उसी वक्त मृत घोषित कर दिया गया।
पीड़ित पिता कस्तूरी लाल पुत्र प्रकाश ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत ने अचानक रेस दबा दी, जिससे उसके बेटे की जान चली गई। जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साजन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिवार के हवाले कर दिया गया था। गुरदासपुर में साजन का संस्कार किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी हसनपुर गांव, गुरदासपुर के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का केस दर्ज कर लिया है।
कस्तूरी लाल ने कहा कि वह गुरदासपुर के रहने वाले हैं और उसका अपना ट्रक है। ट्रक चलाने के लिए गुरप्रीत को उन्होंने बतौर ड्राइवर काम पर रखा हुआ था। बीते दिन साजन और गुरप्रीत दोनों ट्रक लेकर जालंधर के इंडस्ट्री एरिया आए हुए थे। बेटा साजन ट्रक के पीछे दीवार के साथ खड़ा था। इस दौरान गुरप्रीत ने ट्रक बैक कर दिया और हादसे में ट्रक व दीवार के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई।
