फगवाड़ा/राजेश : गेहूं का सीजन खत्म हो चुका है। खेतों में बच्ची नाद को किसानों द्वारा आग लगने से कई बार गंभीर हादसे हो जाते है। ऐसा ही हादसा होते-होते बच गया। गांव चक हकीम की स्थित सरकारी गोदाम में खुले में पड़ी गेहूं की बोरियों को पास वाले खेत में से नाड़ में लगी आग की चिंगारी से बारदाने को आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व गोदाम में स्थित कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
गोदाम में पड़ी 2 लाख के करीब बोरी आग की चपेट में आते-आते बच गई। जानकारी देते अमृत पाल सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला कि नाड़ में लगी आग फैलने से गोदाम में पड़ा वारदाना वह गेहूं की बोरियों की चक्के में आग लग गई। जिसे पानी डालकर समय पर बुझा दिया गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत की जाएगी। ताकि आग लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई हो सके।
