कहा, भाजपा प्रत्याशी को मात्र वोटों से मतलब, जनता से कोई सरोकार नहीं
ऊना/सुशील पंडित : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने शुक्रवार को बिलासपुर जिला के दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोला। रायजादा ने तलाई से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की, इसके बाद घराण, भडोली कलां, बरठीं, सुनहानी, घुमारवीं, कन्द्रौर, बरमाणा, बेरी व बिलासपुर सदर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बचा।
सतपाल रायजादा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने 16 वर्ष से एक ऐसे सांसद चुना है, जो कि प्रदेश की हकों की उठा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे बेजुबान सांसद की प्रदेश को जरूरत नहीं है, जो जरूरत पडऩे पर अपना मुंंह बंद रखे। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि अगर ऐसे ही सांसद दिल्ली में भेजते रहेंगे, तो प्रदेश के हितों आवाज भी भविष्य में भी दबी रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि प्रदेश में आई आपदा को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कोई आवाज नहीं उठाई। न एनपीएस के पैसे को लेकर कोई बात की। न ही अग्रिवीर योजना को लेकर आवाज उठा पाए।
रायजादा ने कहा कि हर बार चुनाव के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की भोली भाली जनता को बहकावे में लेकर वोट लेने का काम करते हैं, उसके बाद जनता से कोई सरोकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर राजनीति करते-करते लेफ्टिनेंट बन गए और युवाओं को अग्रिवीर बना रहे हैं। इतना ही नहीं अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के चेयरमैन भी बन गए। चेयरमैन बनने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बन गए, तो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद अपने भाई को दे दिया। रायजादा ने कहा कि हर सीट पर अगर आप और आपका परिवार ही बैठना चाहता है, तो आम जनता कहां जाए। सतपाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने हकों की आवाज बुलंद करें और जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों को घर बैठा दो। रायजादा ने जनता से वायदा कि सांसद में जनता की आवाज बनकर प्रदेश हित के लिए कार्य किए जाएंगे। इसके लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी।
