79 डेक्सटॉप, 204 लैपटॉप और कई मोबाइल फोन बरामद
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने 2 फ्रॉड कॉल सेंटर का किया भांडाफोड़ किया है। यह दोनों कॉल सेंटर मोहाली में है। पुलिस ने 14 मई की रात को रेड की और 155 एंप्लॉयज को काबू किया। जिस में कुछ कॉलर्स, क्लोनर्स और बैंकर्स थे। इन कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने 79 डेक्सटॉप, 204 लैपटॉप और कई मोबाइल फोन बरामद किए।
आरोपियों द्वारा फ्रॉड के तरीके में सबसे पहले एमेजॉन स्कैम यूज किया जाता है। इस में US के सिटीजन को प्री ऑर्डर को इलीगल बता कर उन्हें डराया जाता था, कि पुलिस को सूचित किया जाएगा और ऑर्डर कैंसिल करने के लिए पैसे मांगे जाते है। दूसरा तरीका था जिसमें उन लोगों को टारगेट किया जाता था। जिनके लोन पॉइंट्स काम होते थे और उन्हें लोन देने के लिए पैसे लिए जाते थे।
ये पैसे एमेजॉन गिफ्ट कार्ड या कैश एप के जरिए लिए जाते है। तीसरा तरीका माइक्रोसॉफ्ट स्कैम था। जिस में टारगेट के कंप्यूटर में हैकिंग सॉफ्टवेयर डाल कर उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे। लगभग 2 साल से एक कॉल सेंटर चला रहा था। वही दूसरा कॉल सेंटर फरवरी में शुरु हुआ था।