बठिंडा : मई महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। 40 डिग्री तापमान के साथ गर्म लू ने भी जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग व सेहत विभाग ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों का लू से बुरा हाल हो रहा है।
तापमान बढ़कर 41-42 डिग्री पर पहुंच गया है। इसी बीच मौसम ने करव ली। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से बठिंडा के लोगों को राहत मिली है। तेज हवाएं और हल्की बारिश के लोगों को थोड़ा सकूल मिला है।