नई दिल्ली : राजस्थान के भरतपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले हुए भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। भरतपुर के हलैना के पास उत्तर प्रदेश (यूपी) परिवहन की बस खड़े ट्रक में घुस गई।

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में लकड़ियां भरी हुई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल लेकर गए हैं। बस यूपी परिवहन के अलीगढ़ डिपो की है। वह अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। ट्रक खड़ा था, उसकी दिशा जयपुर की ओर थी।
