फगवाड़ा, राजेश : – व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है। ओकार नगर में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। जिसको इलाका निवासियों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायल की पहचान सुरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। सुरेंद्र ने खुद को आग क्यों लगाई इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनप्रीत ने सुरेंद्र की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर जालंधर रेफर कर दिया।
