लुधियानाः ताजपुर रोड़ पर स्थित विजय नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज सुबह बंद दुकान के शटर में तेज रफ्तार इनोवा कार चालक ने गाड़ी मार दी। गाड़ी का नंबर पीबी 13 बीएन 17 86 है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान दुकान बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रत्याशियों ने बताया कि वह दुकान के पास बैठे हुए थे। इस दौरान व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार दुकान में मार दी। दरअसल, राणा ऑटो पार्ट्स की दुकान सुबह बंद थी, इस दौरान कार चालक ने डिवाइडर से टकराते हुए कार दुकान के शटर में मार दी।
लोगों का आरोप है कि कार चालक ने नशा किया हुआ था। वहीं कार चालक मालिक भी मौके पहुंच गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कार मालिक ने बताया कि वह कार खड़ी करके बाइक पर लड़के की दवाई लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे से दूसरे व्यक्ति ने बहाने से कार की चाबी ली और चलाने लग गया। जिसके चलते यह हादसा हो गया। कार मालिक ने कहा कि वह व्यक्ति को चाबी इसलिए देकर गया था कि अगर दुकानदार ने दुकान खोलनी होगी तो वह कार को साइड पर खड़ा कर देंगा। लेकिन उक्त व्यक्ति ने कार मालिक के जाने के बाद कार चलानी शुरू कर दी और यह हादसा हो गया।
