ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोवीन का विशेष दौरा
593 एन.सी.सी. कैडेट्स ले रहे भाग
ऊना /सुशील पंडित : जवाहर नवोदय स्कूल में एन.सी.सी. का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में शुरू हुआ। 24 मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों के लगभग 593 एन.सी.सी. कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोबीन का विशेष दौरा हुआ जिसमें कैंप के दौरान उन्होंने प्रशासनिक जांच की एवं कैंप अधिकारियों एवं कैडेट्स के साथ सकारात्मक वार्तालाप की और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे जिसमें मुख्य रूप से ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएं, विषयों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।एन.सी.सी. का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में एकता एवं अनुशासन की भावना स्थापित करना रहता है। शिविर की शुरूआत कैंप कमांडेंट लैफ्टिनेंट कर्नल आर. के. सैनी सेना मैडल द्वारा की गई।
उन्होंने शिवर के दौरान किन-किन बातों का शिविर में ध्यान रखना होगा, इसके बारे में निर्देश दिए। अपने संबोधन में उन्होंने सभी कैडेट्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आह्वान किया ताकि बेस्ट कैडेट्स में चुनाव हो सके। इस उपलक्ष्य पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन अश्विनी कुमार, विवेक, सुरेश कुमार, पम्मी, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, पारुल और वरिष्ठ सुनील कुमार, सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार प्रभु, मोहन कुमार, सुमेश चंद, राजेश कुमार, कुलविंदर राणा, मनीष कुमार, संजीव कुमार व छठी हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन.सी.सी. ऊना के कार्यालय अधिकारी विपिन शर्मा, अभिषेक कुमार व रमन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
