जालंधर, ENS: Mariton Hotel के पास सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां स्वीफ्ट कार और बोलैरो चालक में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्वीफ्ट कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बौलेरो मैक्सी ट्रक करतारपुर से फगवाड़ा जा रहा है।
पीड़ित विवेक ने बताया कि वह गाड़ी नंबर पीबी 08 ईएम 5087 में सवार होकर फगवाड़ा जा रहा था। वहीं स्वीफ्ट कार चालक रजत ने बताया कि वह गाड़ी नंबर एमपी 07 सीडी 7976 में सवार होकर चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में बोलैरो सवार ने गाड़ी में टक्कर मार दी। रजत शर्मा ने कहा कि वह काटू नंगल से आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि बोलैरो चालक ने इतनी तेजी से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी।
हादसे में उनकी गाड़ी सड़क पर घूमकर गाड़ी का मुंह दूसरी ओर हो गया। वहीं बोलैरो चालक ने कहा कि स्वीफ्ट कार सवार ने बिना देखे गाड़ी घूमा दी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। हादसे के दौरान परिवार बाल-बाल बच गया। वहीं गाड़ी चालक पर रजन ने नशा करने के आरोप लगाए। हालांकि विवेक ने कहा कि उसने नशा नहीं किया है, नींद पूरी ना होने के कारण उनकी आंखे बंद हो रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। काफी देर तक हंगामा होे के बाद पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी पार्टी ने गाड़ी की भरपाई भरने के लिए कह दिया है, जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई करने से मना कर दिया।