कपूरथलाः सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में एक 4 वर्षीय बच्चे को एक कार सवार युवक व महिला दवारा किडनेप करने की कोशिश की खबर है। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। बच्चे के दादा ने किडनेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। इस बारे हालांकि एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने प्राथमिक जांच में किसी परिचित दवारा ऐसी हरकत किये जाने की बता कही है। वही दूसरी तरफ डीएसपी सुलतनपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने ऐसी किसी भी घटना घटने और शिकायत आने बारे साफ़ इंकार कर दिया। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज ओर शिकायत की कॉपी उनके व्हाट्सप्प पर भेजी गई तो बोले जांच करेंगे।
पीड़ित सतपाल वासी मोहल्ला मोरी सुल्तानपुर लोधी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आपने 4 वर्षीय पोते को ट्यूशन से लेकर वापस घर लौट रहा था। लेकिन जब वह मोहल्ला मोरी के मोड़ पर पहुंचा तो एक सफ़ेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी। जिसमें एक युवक व एक महिला बैठी थी। उक्त कार से एक युवक उतरा और उसने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए मेरे पोते को कार में बिठाने के लिए जबरन छीनकर गाड़ी में बिठाने लगा। लेकिन मैंने अपने पोते को नहीं छोड़ा। इसी दौरान वहां पर सड़क के आगे से एक और गाड़ी आ गई जिसको साइड देने के लिए उक्त वयक्ति अपनी कार में बैठा और फरार हो गया। उन्होंने कहा कि यह सारी घटना पास में लगी सीसीटीवी में कैमरे में भी कैद हो गई है।
पीड़ित सतपाल ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना सुलतानपुर लोधी एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने बताया कि आज वह किसी काम के लिए हाईकोर्ट आये हुए है। वैसे उक्त मामले की प्राथमिक जाँच ने यह घटना उनके किसी परिचित दवारा किये जाने का शक है। वहीँ डीएसपी सुलतनपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने पहले तो ऐसी किसी भी घटना के होने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज उनके व्हाट्सएप पर शेयर की गई तो उन्होंने कहा कि यह किसी भी हाल में किडनैपिंग नहीं लग रही है। लेकिन जब उन्हें पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत की कॉपी भेजी तो उन्होंने इस मामले को वह खुद गंभीरता से जांच करने का कहा है।