तरनतारनः पंजाब के ज़िला तरनतारन के गांव ततले के लोग एससी समुदाय की ओर से गुरुद्वारे में एकत्रित हुए और कहा कि डिपो होल्डर मुख्तार सिंह उर्फ मक्खन की ओर से गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट की गई थी कि 11 बजे आकर अपनी गेहूं की पर्चियां कटवाएं। लेकिन जब वह सुबह 9 बजे मक्खन सिंह के घर आते तो वह अपने घर में बेठकर जनरल सुमदाय की पर्चियां काट रहा था और एससी समुदाय की महिलाएं पर्चियां काटने के लिए धूप में लाइनों में खड़ी थीं।
जब एस.सी. समाज को पता चला तो माखन सिंह अपने घर में बैठा पर्चियां काट रहा है, तो एससी समाज के लोग उसके घर पहुंचे । उन्होने का कि यह बेइनसाफी है कि हमारे लोग धूप में खड़े हैं और आप घर में बेठकर जनरल समाज की गेहूं की पर्चीयां काट रहे हैं तो डिपो होल्डर द्वारा एससी समुदाय के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्होने कहा कि पर्ची काटने वाली मशीन खराब हो गई है। इस बात को लेकर एस.सी. सुमदाय ने डीपू होलडर के खिलाफ नारेबाज़ी की। एससी समुदाय ने सरकार से मांग की कि हमारे डिपो को अलग कर दिया जाए, जिससे हमें कोई परेशानी न हो सके।
दूसरी और जब डिपू होल्डर मुख्तार सिंह मक्खन से बात की तो उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि पर्चियां काटने वाला लड़का कल आया था लेकिन मशीन काम नहीं कर रही थी, आज हम लाइन में लगाकर पर्चियां काट रहे हैं, और उन्होंने कहा कि मुझे भेदभाव करने की कोई जरूरत नहीं है, जो भी पर्ची लेने आएगा, उससे कोई भेदभान नहीं किया जाएगा।