लुधियानाः समराला में आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष रहा दिग्गज नेता सोहन लाल शेरपुरी और उसका परिवार पार्टी छोड़कर अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया। बताया जा रहा है कि वह अकाली दल के महासचिव रहे मनमोहन सिंह खेड़ा भी आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्हें समराला हलके में आम आदमी पार्टी के प्रति प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। यहीं नहीं बल्कि सरपंच पंच समेत 30 से ज्यादा परिवारों ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया है।

इस दौरान हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने कहा कि समराला हलके का एक बहुत बड़ा परिवार है जो आज हमारे साथ चल रहा है क्योंकि उनके पास राजनीति का काफी अनुभव है और वे आज मेरे साथ जुड़े हुए हैं। आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरा परिवार बड़ा हो गया है। हलका विधायक ने सुखबीर बादल और तंज कसते हुए कहा कि सुखबीर बादल अब तक गायब हैं और अब पंजाब बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इस दिखावे की यात्रा से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।
आज मेरे क्षेत्र की जनता उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी जैसा उन्होंने मेरे क्षेत्र के साथ किया था। वहीं, 70 साल तक पार्टी में शामिल रहने वाले कांग्रेस परिवार के सदस्य सोहन लाल शेरपुरी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकार अब तक काम नहीं कर सकी, वह काम सीएम भगवंत मान की सरकार ने दो सालों में करके दिखाए है। जिससे प्रभावित होकर हमने कांग्रेस छोड़ दी और आप पार्टी का झाड़ू थाम लिया। अकाली दल में महासचिव रहे मनमोहन सिंह खेड़ा ने कहा कि भगवंत मान सिंह की सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर हमने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।