चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने हिमाचल प्रदेश से चल रहे एक अंतरराज्यीय मेडिकल नशे के स्कैंडल का भांडा फोड़ किया है। एसटीएफ द्वारा अलग अलग राज्यों के करीब 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फार्मा ओपियोइड्स की बड़ी चेन पंजाब पुलिस द्वारा ब्रेक की गई है। डीजीपी ने यादव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक फार्मा फैक्ट्री से चल रहे अवैध साइकोट्रोपिक पदार्थों और आपूर्ति इकाइयों के निर्माण के एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों से पंजाब पुलिस की एसटीएफ टीम ने 70.42 लाख नशीली गोलियां और कैप्सूल, 725.5 किलोग्राम नशीली ट्रामाडोल पाउडर, 2.37 लाख की नशीली दवाओं के साथ अन्य सामान जब्त किया गया है। सभी नशीले पदार्थों के सेंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। जिससे पता चल सके कि उक्त दवाएं कितनी नशीली थी और क्या क्या मीटरियल उसमें यूज हुआ था। बता दें कि फिलहाल पंजाब पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान डिसक्लोज नहीं की गई है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये सारा नेटवर्क पांच राज्यों से जुड़ा हुआ था। हर जगह पर बड़े स्तर पर ये नेटवर्क चल रहा है। इन राज्यों में सबसे पहला नाम पंजाब का है। जिसके बाद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के नाम हैं।यादव ने दावा किया है कि केस में पुलिस ने जिन 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है, वह कोई और नहीं बल्कि सारी चेन के आका है। जल्द आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जोकि फिलहाल बाहरी राज्यों में है।
