चंडीगढ़ : शंभू स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की वजह से अंबाला से पंजाब आने वाला रेल ट्रैक बंद पड़ा है। जिसके चलते रोजाना सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इसी क्रम में विभिन्न ट्रेनों को शार्ट टर्मीनेट किया जा रहा है जबकि दर्जनों ट्रेनों को रोजाना दूसरे रूटों के जरिए अमृतसर, पठानकोट व अन्य स्टेशनों तक भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में रेलवे द्वारा नई सूची जारी करते हुए 13 मई तक के लिए सैकड़ों ट्रेनों को डायर्वट किया गया है व कईयों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है। ओल्ड दिल्ली व अंबाला कैंट से शार्ट टर्मीनेट की गई ट्रेनें में बड़मेर-जम्मूतवी, दरभंगा-अमृतसर ट्रेनें विशेष तौर पर शामिल हैं। उक्त ट्रेनें 14 मई तक के लिए टर्मीनेट रहेगी। इसी तरह से 13 मई तक के लिए रद्द की गई ट्रेनों में जालंधर व कैंट स्टेशन की महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
इनमें ओल्ड दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा, अमृतसर-दिल्ली, शान-ए-पंजाब, ओल्ड दिल्ली-पठानकोट, नई दिल्ली-अमृतसर, अमृतसर-हरिद्वार, नई दिल्ली-जालंधर सिटी, अमृतसर-हिसार, चंडीगढ़-फिरोजपुर, अमृतसर-चंडीगढ़), अमृतसर-चंडीगढ़, अंबाला कैंट-जालंधर सिटी) आदि ट्रेनें विशेष तौर पर शामिल हैं। ट्रेनें रद्द होने से जहां एक तरफ यात्रियों को भारी परेशानी पेश आ रही है वहीं ट्रेनों के रूट डायर्वट होने के कारण सभी ट्रेनें देरी से पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।