पंचकूला : गेट नंबर 4 गांव खड़क मंगोली पुराना पंचकूला में दर्जन भर घर जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किअसि का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि घर में पड़ा लाखों का कीमती सामान जल कर रख हो गया।
इस हादसे मे 7 से 8 सिलेंडर भी फटे है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग घबरा गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया।
घटना की सुचना मिलते ही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह घटना बहुत ही दर्दनाक है। सरकार पीड़ितों के साथ हैं और इनके खाने पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम सुनिश्चित रूप से करवाया जाएगा।