जालंधर (ENS) : माडल हाउस इलाके के एक घर पर ईट पत्थर चलने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहल्ले मे कुछ युवक रोजाना चौक पर खड़े रहते थे। अक्सर परिवार के लोग युवको को ऐसा करने से मना करते थे।
परिवार के लोगो ने आरोप लगाया कि रंजिश के तहत युवको ने घर पर तेजधार हथियारों और ईटो से धावा बोल दिया। यह घटना दोपर 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।