सूरजगढ़–राजस्थान के झुंझुनूं में एक अनोखा मामला सामने आय़ा है यहां डॉक्टर की पहली तनख्वाह आने की खुशी चंद पलों में ही गायब हो गई। साइबर ठगों ने डॉक्टर के खाते में आए पहली सैलेरी के 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। ठगों ने यह कारस्तानी डॉक्टर एटीएम कार्ड बदलकर की है। हैरानी की बात है कि डॉक्टर को जो दूसरा एटीएम कार्ड थमाया गया था वह भी चोरी का है।
जानकारी के अनुसार मामला सूरजगढ़ थाना इलाके से जुड़ा है, यहां के कुलोठ कलां गांव निवासी होम्योपैथिक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा की हाल ही में जॉब लगी थी। उसके बाद उनकी पहली सैलेरी उनके बैंक खाते में आई थी। उन्हें कुछ कैश की जरुरत थी, इसके लिए उन्होंने 28 मार्च को अपने दोस्त ऋतिक को रुपये निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड देकर सूरजगढ़ के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर भेजा था। एटीएम पहुंचकर उनके दोस्त ने एटीएम से कुछ रुपये निकाले। रुपये निकलने के बाद वह एटीएम मशीन से निकली स्लिप को चैक कर रहा था। उसी दौरान मौका देखकर वहां मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम बदल दिया, उनके दोस्त को कोई भनक नहीं लगी। ऋतिक ने आकर उसे रुपये और एटीएम कार्ड संभाल दिया। उन्होंने भी बिना देखे ही उस एटीएम कार्ड को अपना समझ कर अपने पास रख लिया।
डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को सुबह पांच बजे उनके पास एक फोन आया कि उनके खाते से बीती रात को सीकर ब्रांच कोड के एटीएम से दस-दस हजार के चार ट्रांजेक्शन हुए हैं। जब अपने खाते को चैक किया तो फोन पर मिली जानकारी सही थी। इसके अलावा दस-दस हजार के दो ट्रांजेक्शन सूरजगढ़ मोड़ चिड़ावा स्थित एसबीआई के एटीएम से भी हुए।