समस्तीपुर-कुत्तों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है यहां आदमखोर कुत्तों के झुंड द्वारा एक वृद्ध महिला पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिवार के लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए यहां उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान जानकी देवी के रूप में की गई है।
पूरा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ पंचायत के पांडव स्थान वार्ड संख्या 8 में ये घटना हुई। जानकारी के मुताबिक जानकी देवी सुबह के वक्त शौच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान आदमखोर आवारा कुत्तों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। पास से गुजर रही कुछ महिलाओं की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद शोर मचाया गया। तब गांव के लोग मौके पर जुटे और कुत्ते को वहां से भगाया।
घटना के संदर्भ में परिजनों का बताना है कि जिन कुत्तों के द्वारा हमला किया गया उसमें एक पालतू कुत्ता भी है जिसे गांव के ही देवेंद्र कुमार राय के द्वारा पाला गया है और उस कुत्ते के साथ ही अन्य कुत्ते का झुंड शामिल था। घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।