लुधियानाः फिरोजपुर की गांधी मार्किट में आईडीएफसी बैंक में पीड़ितों द्वारा साइबर क्राइम के मामले को लेकर हंगामा किया गया। जहां एक 22 हजार रुपए का और एक 10 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उसका फोन चोरी हो गया था। जिसके बाद उसके खाते से 10 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस मामले में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले की जानकारी देते हुए अमनदीप ने बताया कि वह हैबोवाल का रहने वाला है और उसका रेलवे स्टेशन से कुछ दिन पहले फोन चोरी हो गया था।
जिसको लेकर उसने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को रिपोर्ट दी, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद उसने साइबर क्राइम की टीम को इस मामले की शिकायत दी। जिसमें उसने कहा कि अब उसके खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए है। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद वह बैंक में गया, जहां उसने उक्त शातिर का अकाउंट नंबर निकलवाया और उसे फ्रीज करने के लिए अपील की और उसकी खाते से पैसे वापिस ट्रांसफर करने के लिए कहा। जहां बैंक वालों ने उक्त खाते से पैसे वापिस ट्रांसफर करने से मना कर दिया। पीड़ित ने कहा कि बैंक वालों का कहना है कि पुलिस वाले खुद ही इस पर कार्रवाई करेंगे।
अमन ने कहाकि उसने अब अपने दोनों खाते फ्रीज करवा दिए है। लेकिन उसका कहना है कि वह परेशान इसलिए हो रहा है कि उसकी किश्त जानी है अब वह किश्त कैसे अदा करेंगा। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से फोन दिलवाने और पैसे दिलवाने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि उनके पास दो मामले आए है। जिसमें पीड़ित का मामला साइबर सैल में चल रहा है, उसके मामले की जांच की जा रही है। वहीं एक अन्य मामला 22 हजार रुपए खाते से निकलने का सामने आया है। जिसमें पुलिस ने कहा कि वह कोई साइबर सैल का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि बिंदु का कोई ज्वाइंट खाता है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने कोई सिप लगाई हुई है। पुलिस ने कहा कि 2 से 4 दिनों में उनकी वापसी हो जानी है। हालांकि परिवार का कहना हैकि उन्हें इस मामले को लेकर धमकी भरे फोन भी आ रहे है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है।