चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनावी माहौल में खुद को तरोताजा रखने के लिए पंजाबी गीत ‘सोने दे कंगणा’ गाते नजर आए। एक कार में जब मुख्यमंत्री गीत गा रहे थे तब उनके साथ प्रसिद्ध गायक सुखविंदर भी मौजूद थे। सुखविंदर ने न केवल मान की आवाज के कायल नजर आए बल्कि उनके जमीन से जुड़ने की बात भी कही। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को संगरूर में थे और इस दौरान ही वे अपने दोस्त सुखविंदर से मिले और दोनों एक ही कार में बैठ निकले थे। वीडियो में कार की अगली सीट पर बैठे मान को सुखविंदर पंजाबी गीत ‘सोने दे कंगणा’ सुनाने को कहते हैं। सुखविंदर के कहने पर मान बेहद सुरीली आवाज में गीत को गाते हैं तो गायक सुखविंदर उनकी आवाज की तारीफ करते हुए कहते हैं कि कैसे एक मुख्यमंत्री डाउन टू अर्थ (जमीन से जुड़ा) है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की ओर से चंडीगढ़ में रखी पार्टी में भी पंजाबी लोकगीत छल्ला सुनाकर हैरान कर दिया था। उधर, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने लिखा कि भगवंत शाह आपने गाया तो ठीक है। पंजाब में कानून व्यवस्था के जो हालात हैं किसी को विश्वास नहीं रहा। शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि भगवंत मान जी आप मुख्यमंत्री हैं और जब आपके अपने जिले में जहरीली शरीब पीने से आठ लोगों की मौतें हो चुकी हों तो आपका इस तरह गाना शोभा नहीं देता।
