उत्तर प्रदेश: संभल जिले में पुलिस ने गन पॉइंट पर लेकर घर में लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. उसके पैर में गोली लगी थी. लेकिन पुलिस जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई तो वो मौका पाकर फरार हो गया. इस घटना में पुलिसवालों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने एक्शन लिया है. उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, फरार बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं.
बताया जा रहा है की 9 मार्च को बहजोई थाना इलाके के चोपा शोभापुर गांव में बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर घर में लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 17 मार्च को बहजोई थाना पुलिस ने थाना इलाके के टिकटा रोड पर मुठभेड़ के दौरान डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य बदमाश चांदबाबू को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
जिसके बाद घायल बदमाश चांदबाबू को संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 18 मार्च को बहजोई थाना पुलिस के दरोगा सत्येंद्र कुमार और दो सिपाही बदमाश चांदबाबू का एक्स-रे कराकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन इसी बीच चांदबाबू अस्पताल से फरार हो गया. अस्पताल से बाहर जाते समय वो सीसीटीवी में कैद हो गया.